महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के ओमिक्रोन वायरस के दो नए सब वेरिएंट पाए गए हैं। यह आने वाले समय में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि कर सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1300 से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके पीछे ओमिक्रोन का बीए.2.38 व बीए.2.37 सब वैरिएंट जिम्मेदार है। मिली जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन वायरस के दो नए सब वेरिएंट पाए गए हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार के यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) द्वारा किए गए जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में यह पता चला है। माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ना सामान्य नहीं है, क्योंकि ओमिक्रोन के बीए.2.38 व बीए.2.37 सब वैरिएंट के कारण ही संक्रमण...