Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

Florona: कोरोना के बीच नई मुसीबत बना फ्लोरोना, जानिए क्या हैं इस वायरस के लक्षण

 फ्लोरोना कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं है, बल्कि इसे कोरोना और इंफ्लुएंजा का मिलाजुला रूप बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें मरीज को कोविड-19 के साथ इंफ्लुएंजा वायरस दोनों का संक्रमण एकसाथ हो जाए, तो यह कोविड-19 से दोगुना खतरनाक हो सकता है। दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने जहां लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं, वहीं कोरोनावायरस की तीसरी लहर के डर के बीच इजरायल में फ्लोरोना का पहला मामला सामने आया है। फ्लोरोना रोग कोविड-19 और फ्लू का दोहरा संक्रमण है। इस बीमारी का निदान इजरायल के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म देने पहुंची महिला में किया गया। शुरूआती रिपोर्टों के अनुसार, महिला को कोविड-19 का टीका नहीं लगाया गया था। उसके लक्षण थोड़े हल्के थे। कुछ दिनों में इंफ्लुएंजा के मामलों में स्पाइक देखा गया है, इसलिए इजरायली डॉक्टर्स फ्लोरोना को लेकर स्टडी कर रहे हैं। हालांकि कोरोना से मिलते जुलते नाम के कारण लोग इसे कोरोना का नया वैरिएंट मान रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि अल्फा, बीटा , डेल्टा और ओमिक्रॉन के विपरीत फ्लोरोना कोरोनावारस का म्यूटेंट वैरिएंट नहीं है। यह कोविड-19 और...

Omicron Symptoms New: वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों में दिख सकते हैं ओमिक्रॉन के ये लक्षण

 दुनिया में फिर से बढ़ते कोरोना के मामले और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में आई तेजी को देखते हुए कई देशों में बूस्टर डोज की शुरुआत की जा चुकी है। नया वायरस उन लोगों में भी पाया जा रहा है, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज़ लग चुके हैं। अब तक सामने आए लक्षणों के साथ ही कुछ ऐसे लक्षण भी दिखाई दिए हैं, जो उतने कॉमन नहीं हैं। WHO के मुताबिक, दुनियाभर में एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के मामलों में 11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं ओमिक्रॉन के कारण जन्मे जोखिम को 'बहुत अधिक' बताया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कई देशों में तेजी से फैल रहे संक्रमण के पीछे की वजह Omicron है। इस मामले में ये डेल्टा से भी आगे निकल चुका है। संगठन के मुताबिक, 'ओमिक्रॉन दो से तीन दिन में ही संक्रमण के मामले दोगुने कर रहा है।' भारत में भी कोविड के साथ ही इसके नए वर्जन यानी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए वायरस के कुल मामले 780 के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। ओमिक्रॉन डबल...