Oxygen Concentrator Buying Guide Remember While Purchasing देश में कोरोना वायरस से जंग जारी है और इस समय ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और ऑक्सीमीटर जैसे डिवाइसेज की जरूरत तेजी से बढ़ी है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। कोरोना के इस स्ट्रेन से संक्रमित लोगों में ऑक्सीजन लेवल में कमी देकी गई है। यही वजह है कि ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर या जेनरेटर्स की डिमांड बढ़ गई है। आज हम आपको बताएंगे ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर के बारे में सबकुछ। साथ ही जानेंगे कि इसे खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भी सिलिंडर की तरह ही काम करता है। लेकिन यह नैचरल हवा से ऑक्सीजन बनाता है और अनचाही गैस को रिमूव कर देता है। ऑक्सीजन को कॉन्सन्ट्रेट कर इससे एक पाइप के जरिए मरीज को प्योर ऑक्सीजन दी जा सकती है। सबसे खास बात है कि ये ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर पोर्टेबल हैं और 24x7 काम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को अगर सांस लेने में समस्या है तो वह कॉन्सन्ट्रेट का इस्तेमाल कर सकता है। कोविड के समय में बॉडी में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन की डि...