अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसी विधि विकसित की है, जिससे खतरनाक कैंसर सेल्स को महज दो घंटे में खत्म किया जा सकेगा। इसके जरिये बच्चों, सर्जरी नहीं किए जाने योग्य या मुश्किल से पहुंच वाले ट्यूमर को निष्क्रिय करने में मदद मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक प्रायोगिक तरीके के तहत कैंसर की कोशिकाओं को 95 फीसदी तक नष्ट करने में सफलता मिली है, जिससे उन ट्यूमर को भी नष्ट करने में सफलता मिलेगी, जहां तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। इससे खासतौर से कैंसर के शिकार बच्चों के इलाज में मदद मिलेगी। सेन एंटोनियो के टैक्सास विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर मैथ्यू डोविन ने इस नए पेंटेट किए गए तरीके को विकसित किया है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सकता है। नए तरीके के तहत नाइट्रोबेंडाडेहाइडे नाम के रसायनिक यौगिक को ट्यूमर के अंदर डाला जाता है, जो कोशिकाओं पर अपना असर डालती है। इसके बाद उन कोशिकाओं पर तेज रोशनी डाली जाती है, जिस कारण कोशिकाएं अंदर से काफी अम्लीय बन जाती हैं और वास्तव में अपने आप को नष्ट कर लेती हैं। डोबिन का अनुमान है कि इस तरीके...